CrickPe kya hai (CrickPe क्या है), कैसे खेले, इनाम कैसे जीते – नमस्कार दोस्तों, अगर आपके मन में भी ये सारे सवाल है की CrickPe kya hai (CrickPe क्या है), कैसे खेले, इनाम कैसे जीते, क्या CrickPe, Dream 11 और MPL से अच्छा है? Kya CrickPe real hai (क्या क्रिक पे असली ऐप है) अगर हां तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ।
हमारा वादा है की अगर इस पोस्ट में दिए सिक्रेट ट्रिक को आपने फॉलो किया तो आप एक पैसा लगाए बिना भी 30000 से 35000 या उससे भी ज्यादा रूपए कमा लेंगे ।
CrickPe Full Details In Hindi : क्रिकेट या IPL (Indian Premier League) देखते हुए आपने आमतौर पर Dream11, MPL आदि ऐप्स के बारे में विज्ञापन देखा ही होगा । CrickPe भी इनके जैसा ही एक Fanatasy Cricket app है।
यह ऐप अभी मार्च 2023 में लॉन्च हुआ है और बड़ी तेजी से प्रसिद्ध (फेमस) हो रहा है ।
App Name – CrickPe
Category – Fantasy Gaming App
Founder – Ashneer Grover
Founded Year – 2023
Total User – 7 million (growing fast)
Rating – 4.1/5 star
Referral Code – 8058375884
Download link – CrickPe
CrickPe Kya Hai (crickpe क्या है) :
दोस्तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया आपने Dream11, MPL आदि ऐप्स के बारे में सुना ही होगा। CrickPe भी इनके जैसा ही एक Fanatasy Cricket app है।
बाकी fantasy ऐप्स की तरह ही CrickPe ऐप में आप अपने 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनाते हैं, जिन भी दो टीमों का मैच होता है, आप उन दोनो टीम के 22 खिलाड़ियों में से अपने 11 खिलाड़ी चुन सकते है । इनमे से आप एक को कप्तान(captain) और दूसरे को उपकप्तान(vice captain) बनाते है ।
जैसे जैसे आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अपना प्रदर्शन अच्छा करते हैं वैसे वैसे इसमें आपकी रैंक भी अच्छी होती है जितनी अच्छी आप की रैंक होगी उतना ही आपके इनाम जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।
CrickPe में उस प्लेयर को अच्छी रैंक मिलती है जिसके चुने गए सभी प्लेयर अच्छी परफॉरमेंस करते हैं। इसमें सिर्फ एक रैंक वाले प्लेयर को ही पैसे नहीं मिलते हैं बल्कि लाखों की रैंक वाले खिलाड़ियों को भी कुछ पैसे मिलते हैं। CrickPe पर कमाये गए रूपये को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं।
CrickPe को किसने बनाया ?
CrickPe app अभी मार्च 2023 में लॉन्च हुआ है और बड़ी तेजी से प्रसिद्ध (फेमस) हो रहा है और अशनीर ग्रोवर इसके फाउंडर है। वही Ashneer Grower जो BharatPe के फाउंडर रहे है और जो पिछले साल टीवी पर शार्क टैंक इंडिया नाम के शो में आते थे ।
Credit – LinkedIn
.
CrickPe काफी तेजी से प्रसिद्ध(फेमस) हो रहा है और इस पर अभी कंपटीशन भी बहुत कम है इसलिए लोग तेजी से इस “क्रिक पे” ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं और गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं ।
इस ऐप को अभी लॉन्च हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं और इन 10 दिनों में इसके डाउनलोड की संख्या गूगल प्ले स्टोर पर 8 लाख पहुंच गई है इसके अलावा एप्पल एप स्टोर और इसके Apk फाइल को भी लोग डाउनलोड कर रहे हैं तो सोचिए यह कितनी तेजी से डाउनलोड हो रहा है ।
क्या CrickPe कानूनी रूप से वैध(लीगल) है?
CrickPe पर टीम बनाने से पहले आपके मन में यह बार जरुर आया होगा कि क्या यह कानूनी रूप से मान्य ऐप है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत में एक लीगल एप्लीकेशन है। यह भारत में सभी केंद्रीय और राज्य कानूनों का पालन करने के लिए बहुत सावधानी बरतता है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इसके यूजर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
आपने इन दिनों टीवी और मोबाइल में CrickPe के काफी विज्ञापन देखते होंगें, कंपनी तेजी से अपने विज्ञापन कर रही है जिससे इसके डाउनलोड भी तेजी से बढ़ रहे है ।
स्वयं अश्नीर ग्रोवर इसका प्रचार कर रहे है।
भारत में किस राज्य में CrickPe प्रतिबंधित(बैन) है?
हालाँकि यह एक लीगल ऐप है लेकिन भारत के कई राज्यों में इसे राज्य सरकार के द्वारा बैन किया गया है। इस ऐप को बैन करने वाले राज्यों में असम, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
CrickPe डाउनलोड कैसे करें (CrickPe Download Kaise Kare) :
यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो CrickPe को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट CrickPe.Com से डाउनलोड कर सकते है । इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप एक ios(iphone) यूजर है तो आप एप्पल ऐप स्टोर से इस app को डाउनलोड कर सकते है ।
CrickPe पर अकाउंट कैसे बनायें?
इसमें अकाउंट बनाना काफी आसान है, आप निम्नलिखित तरीके से इस ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं :-
CrickPe को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
यहाँ पर आपको Register वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
CrickPe पर तुरंत 75 रूपये का बोनस प्राप्त करने के लिए Have A Referral Code पर क्लिक करें और इस कोड को कॉपी करके 8058375884 वहां पेस्ट करे हमारे इस कोड से आपको 75 रुपए वॉलेट में मिल जायेगा ।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस इंटर करके एक पासवर्ड सेट कर लेना है और फिर Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये।
बस इतना करते ही इस ऐप पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आप Fantasy गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
CrickPe कैसे खेले (CrickPe kaise khele) :
जब आपका क्रिक पे पर अकाउंट बन जाता है तो आप इस पर Fantasy गेम खेल सकते हैं। क्रिक पे में Fantasy गेम खेलने के लिए आपके “क्रिक पे” अकाउंट में रूपये होने चाहिए। आप Login करते समय हमारे रेफरल कोड 8058375884 का इस्तेमाल करके 75 रूपये का बोनस प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ इसमें और पैसे Add भी कर सकते हैं।
क्रिक पे पर गेम खेलने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –
सबसे पहले आप CrickPe App को ओपन करें।
यहाँ पर आपको सबसे टॉप में अलग – अलग क्रिकेट के मैच मिल जाएंगे जैसे T20, IPL, ONEDAY, आदि। आप जिस भी मैच का Fantasy Game खेलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
अब आपके उस स्पोर्ट्स के सभी Upcoming Match की लिस्ट मिल जायेगी, आप जिस भी मैच में अपनी टीम बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपके सामने उस गेम से Related सभी Contest List आ जायेगी, आप जिस भी कांटेस्ट को खेलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आमतौर क्रिक पे में 10 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक के कांटेस्ट चलते हैं।
आपको टीम बनाने के लिए 100 पॉइंट मिलेंगें जिनका उपयोग करके आप दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी एक अच्छी टीम बना लीजिये।
अपना कप्तान और उप कप्तान सेलेक्ट करके Save Team पर क्लिक कर दीजिये ।
अब क्रिक पे पर आपकी टीम बनकर तैयार हैं, अगर आपके चुने हुए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आपको अच्छी रैंक आती है तो आप क्रिक पे से अच्छी कमाई कर पायेंगें ।
क्रिक पे पर टीम कैसे बनायें (CrickPe Me Team Kaise Banaye) :
क्रिक पे से पैसे कमाने के लिए आपको अपने क्रिकेट नॉलेज के आधार पर आने वाले क्रिकेट या आईपीएल मैच में जीतने वाली टीम बनानी होती है। क्रिक पे में आपको टीम बनाने के लिए 100 Credit पॉइंट्स दिये जाते हैं जिनसे आपको दोनों टीमों से 11 खिलाडी चुनने होते हैं
अलग-अलग खिलाडी का Point भी अलग होता है. जैसे-जैसे खिलाडी आप Team में Add करेंगे आपके 100 Point में से Player का पॉइंट कम हो जाएगा. उदाहरण के लिए आप अपनी टीम में धोनी या कोहली को लेना चाहते हैं उसका15 Point है तो आपके अकाउंट के 100 पॉइंट में 15 पॉइंट कम हो जाएंगे
आपको अपनी टीम में Wicketkeeper, Batsman, All-Rounder और Bowlers चुनने होते हैं. उसके बाद आपको टीम में एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है। क्रिक पे मे आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाडी चुन सकते हैं ।
Wicketkeeper – क्रिक पे में आपको अपनी टीम के लिए एक Wicketkeeper चुनना होगा। दोनों टीमों में से आपको जो Wicketkeeper अच्छा लगता है आप उसे चुन सकते हैं।
Batsman – आपको अपनी टीम के लिए 3 से 5 Batsman चुनने होते हैं, आप दोनो टीमों में से जो खिलाडी अच्छा खेल रहे हों आप उनको चुन सकते हो।
All Rounder – आप अपनी टीम में 1से 3 All Rounder चुन सकते हैं। आप दोनों टीमों में से अपने पसंद के खिलाडी चुन सकते हैं।
Bowler – आप अपनी टीम में दोनों टीमों से 3 से 5 गेंदबाज चुन सकते हैं।
क्रिक पे अन्य फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स से कैसे अलग है?
CrickPe Vs Dream 11 Vs MPL :
फैंटेसी क्रिकेट एक लोकप्रिय ऑनलाइन गेम है जो उपयोगकर्ताओं को वास्तविक जीवन के खिलाड़ियों की अपनी आभासी टीम बनाने और वास्तविक मैचों में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है।
बाजार में कई फैंटेसी क्रिकेट ऐप उपलब्ध हैं, लेकिन क्रिकपे कई कारणों से बाकी ऐप्स से अलग है। यहां कुछ विशेषताएं दी गई हैं जो क्रिकपे को अन्य फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स से अद्वितीय और बेहतर बनाती हैं:
1. बिना पैसे लगाए खेले (No entry fees) :
क्रिक पे पर आप बिना पैसे लगाए भी खेल सकते हैं जब आप साइन अप करते हैं तो आपको ₹75 का बोनस दिया जाता है आप उस बोनस से भी खेल सकते हैं जैसे जैसे आप जीतते जाएंगे आपका वॉलेट बैलेंस भी बढ़ता जाएगा और आप बड़े बड़े टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।
2. अलग अलग टीम लीग मैच :
क्रिक पे में आप 2,4,8,10 लोगो की टीमें बनाकर भी खेल सकते हैं आप चाहे तो 2 लोगों की टीम में शामिल हो सकते हैं आप चाहे तो 2 से ज्यादा लोगों की टीम में शामिल हो सकते हैं ।
3. दोस्तो के साथ खेले :
क्रिक पे में आप अपनी खुद की निजी लीग भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों को शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। आप अपने 2 से 10 दोस्तो को अपनी निजी लीग का हिस्सा बना सकते हो ।
4. लाइव मैच अपडेट:
क्रिकपे हर मैच और खिलाड़ी के लाइव अपडेट और विस्तृत आंकड़े प्रदान करता है। आप वास्तविक समय(रियल टाइम) में अपनी टीम और अपने विरोधियों के प्रदर्शन को ट्रैक कर सकते हैं और प्रत्येक खिलाड़ी की ताकत और कमजोरियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
5. खिलाड़ी का पुराना प्रदर्शन :
आप अपनी टीम बनाते या संशोधित करते समय सूचित निर्णय लेने के लिए पुराने मैचों के डेटा तक भी पहुँच सकते हैं।
6. आसान और फास्ट ऐप :
CrickPe में एक यूजर को सिंपल(साधारण) इंटरफेस मिलता है जिससे उपयोग करना आसान बनाता है। आप कुछ सरल चरणों(easy steps) में अपनी टीम बना सकते हैं और इसे अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं। आप कुछ ही क्लिक के साथ अपनी रैंक, जीत, लेन-देन और प्रोफ़ाइल भी देख सकते हैं।
7. निष्पक्ष स्कोर :
क्रिकपे के पास एक निष्पक्ष और पारदर्शी स्कोरिंग प्रणाली है जो भाग्य के ऊपर कौशल और ज्ञान को पुरस्कृत करती है। अंकों की गणना मैच में खिलाड़ियों के वास्तविक प्रदर्शन के आधार पर की जाती है, न कि लोकप्रियता या प्रतिष्ठा जैसे मनमाने कारकों पर।
स्कोरिंग प्रणाली भी सभी प्रतियोगिताओं और लीगों में सुसंगत है, इसलिए आप अपने प्रदर्शन की तुलना अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ एक समान खेल मैदान पर कर सकते हैं।
8. विश्वासजनक प्लेटफॉर्म :
CrickPe के पास एक सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जो आपके डेटा और लेनदेन की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करता है।
आप भुगतान के विभिन्न तरीकों जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, वॉलेट आदि का उपयोग करके पैसा जमा और निकाल सकते हैं। आप केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया का उपयोग करके आसानी से अपनी पहचान और बैंक खाते की जानकारी जोड़ सकते हैं।
9. हेल्पलाइन टीम :
CrickPe के पास एक उत्तरदायी और सहायक ग्राहक सहायता टीम है जो किसी भी प्रश्न या मुद्दों पर आपकी सहायता के लिए 24/7 उपलब्ध है। आप उनसे ईमेल, फोन, चैट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क कर सकते हैं। आप उनकी वेबसाइट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर और फैंटेसी क्रिकेट खेलने के तरीके के बारे में सुझाव भी पा सकते हैं।
CrickPe कैसे जीतें (CrickPe me 1st rank kaise laye) :
दोस्तो क्रिक पे पर जीतना आसान है । Dream11 और MPL पर गेम में जीतना एक कठिन काम है, क्योंकि वहां पर कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है परंतु CrickPe पर कंपटीशन अभी कम है ।
CrickPe पर जीतने के लिए आपका भाग्य भी काफी मायने रखता है । अगर आपका भाग्य अच्छा है और आपके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉरमेंस करते हैं तो आप CrickPe पर आराम से जीत सकते हैं और लाखों रूपये कमा सकते हैं।
यदि आप क्रिक पे पर लाखो रूपये जीतने का सपना रखते हैं तो नीचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। हालाँकि हम इस बात का दावा नहीं करते हैं कि इन टिप्स को फॉलो करके आप क्रिक पे पर जीत जायेंगें, लेकिन आपकी जीतने की संभावना बढ़ जायेगी ।
- टीम बनाने के लिए आप अच्छी तरह से रिसर्च कर लीजिये, जैसे विकेट पर किसको ज्यादा फायदा मिलेगा, किस ग्राउंड पर किस प्लेयर का अच्छा रिकॉर्ड है, कौन सा प्लेयर फॉर्म में चल रहा है आदि. जब आपकी रिसर्च अच्छी होगी तो आपके जीतने की संभावना बढ़ जाती है।
- आप ऐसे कांटेस्ट को ज्वाइन करें जिसमें Competition कम है।
- दोनों टीमों में से बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश करें, आप हर एक प्लेयर की मौजूदा फॉर्म देख सकते हैं।
- यदि आपको लगता है आपकी रिसर्च अच्छी है तो आप एक से अधिक टीम बना सकते हैं , जिससे कि जीतने की संभावना बढ़ जाती है।
- अपने Captain और Vice Captain को अच्छे से रिसर्च करके सेलेक्ट करें, क्योंकि पूरी टीम में सबसे महत्वपूर्ण यही होते हैं।
इससे आपके जीतने के चांस काफी बढ़ जाएंगे ।
CrickPe सीक्रेट ट्रिक (CrickPe secret trick) :
दोस्तों आप CrickPe पर बिना मैच खेले और बिना एक भी रुपया लगाए हजारों रुपए कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह सीक्रेट ट्रिक क्या है –
1. CrickPe Refar and earn :
जब आप अपने किसी दोस्त को क्रिक पे रेफर करते हैं तो आपको और आपके दोस्त दोनो को ₹25 का बोनस आपके वॉलेट में दिया जाता है।
आप अपने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करके कितने भी रुपए कमा सकते हैं ।
2. निजी टीम बनाकर(using personal team) :
दोस्तों आप अपने 2 या 2 से अधिक मोबाइल नंबर से, या अपने परिवार से या अपने दोस्तों की सहायता से 2 से 10 लोगों की निजी टीम बनाकर भी खेल सकते हैं ।
अगर आप 2 लोगों की टीम बनाकर खेलते हैं या अपने ही दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से टीम बनाकर खेलते हैं तो चाहे कोई भी टीम जीते मैच जीते वो पैसे आपके पास ही दोनो क्रिक पे अकाउंट में से किसी एक क्रिक पे अकाउंट में वापस आएंगे ।
उदाहरण(example) –
- आपने हमारे रेफरल कोड 8058375884 से अकाउंट बनाया आपको ₹75 का बोनस मिल गया अब आपने अपने रेफर कोड से एक और अकाउंट बना लिया उस अकाउंट में भी आपको ₹75 का बोनस मिल गया अब आपके एक अकाउंट में 100 और दूसरे अकाउंट में ₹75 हो गए।
- तो आप क्या करें अपने इन दोनों अकाउंट से 2 लोगों की पर्सनल लीग बनाएं, पर्सनल लीग की एंट्री फीस रखे 75 रुपए
- एक अकाउंट से लीग बनाएं और दूसरे अकाउंट में जाकर उस लीग को ज्वाइन कर ले इससे आपके ही दोनों अकाउंट से आप एक लीग बना लेंगे
- अब आपके दोनो अकाउंट से 75रूपए काट लिए जाएंगे और आपकी दोनो क्रिक पे अकाउंट में से जिस अकाउंट वाली टीम जीतेगी आपको उसमें 135 रुपए मिल जायेंगे
- ऐसे करके आप अपने रेफर कोड से आगे रेफर करते जाएं और नई 2 से 10 खिलाड़ियों की निजी टीमें बनाकर खेलते जाएं, जिस CrickPe अकाउंट से आप जीत जाएंगे, आपके पैसे उस क्रिक पे अकाउंट के वॉलेट में आ जाएंगे ।
- आप इन पैसों को को अपने बैंक अकाउंट में निकाल ले या फिर आगे बड़े टूर्नामेंट भी खेल सकते है
- जितना ज्यादा आप रेफर करेंगे और अपनी ही टीम बनाकर खेलेंगे उतने ही पैसे आप या आपके दोस्त को मिलते रहेंगे, आप अपने दोस्त को बोल भी सकते हो चल भाई अब मेरा आधा पैसा दे ।
दोस्तो इस तरीके से आप बिना एक भी पैसा लगाए CrickPe से हजारों रुपए कमा सकते हो । अगर आपको ये ट्रिक समझ नही आई तो कमेंट करे या आराम से दोबारा पढ़े ।
CrickPe से पैसे Withdrawal कैसे करें (how to withdraw money from CrickPe) :
आप CrickPe पर कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं। CrickPe पर आप न्यूनतम 50 रूपये और अधिकतम 1 करोड़ रूपये Withdrawal कर सकते हैं. आपके पैसे Withdrawal Request के 3 से 5 कार्यदिनों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।
क्रिक पे से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।
CrickPe को ओपन करें और सबसे ऊपर Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहाँ पर Winning Amount पर क्लिक करें।
अगर आप पहली बार CrickPe से पैसे Withdrawal कर रहे हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट Verify करवाना होता है जिसके लिए आप Verify Now पर क्लिक करें।
अपनी ईमेल आईडी इंटर करें, और आपकी ईमेल आईडी पर CrickPe की तरफ से एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify कर लीजिये।
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड Verify करवाना है. आप अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करके पैन कार्ड को Verify कर लीजिये।
अब अपना राज्य और जन्मतिथि भरें।
अपने बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल सबमिट करके बैंक अकाउंट को Verify करवा लीजिये।
इसके बाद आप Withdrawal पर क्लिक करके अपने जीते हुए पैसों को बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप क्रिक पे पर कमाये हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
ध्यान दे (important) :
CrickPe पर गेम खेलते समय इन बातो का ध्यान रखें –
- दोस्तों यह एक रियल फेंटेसी एप है और आप इसमें कभी भी हार या जीत सकते हैं यह सब आपकी मेहनत आपके अनुभव और आपके भाग्य पर निर्भर करता है इसलिए सोच समझकर ही खेलने ।
- इस खेल की आपको आदत भी लग सकती है इसलिए सावधान रहें अपने विवेक और समझदारी से खेले और ज्यादा पैसे ना लगाएं जिससे अगर आप हार जाए तो आपको ज्यादा नुकसान ना हो ।
- जब भी आप इस ऐप को रेफर करेंगे तो सामने वाले को आप का रेफरल कोड डालना होगा उसके बाद ही आपको और उसे 25 – 25 रुपए का बोनस मिलेगा ।
- यह रेफरल कोड आपका मोबाइल नंबर ही होता है इसलिए अपना मोबाइल नंबर सोच समझकर शेयर करें या कोई ऐसा मोबाइल नंबर शेयर करें जिसको आप ज्यादा यूज़ नहीं करते ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो।
अंतिम शब्द :
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी कि आप कैसे अपना CrickPe अकाउंट बनाएं? क्रिक पे कैसे खेले? CrickPe कैसे जीते और हमने आप को CrickPe Secret Trick भी दी अब आप समझ ही गए होंगे कि CrickPe kaise win karen.
क्रिकपे फैंटेसी क्रिकेट ऐप से कहीं बढ़कर है। यह एक ऐसा मंच है जो आपको दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों से जोड़ता है, और आपको खेल के लिए अपना जुनून और आपका ज्ञान दिखाने का अवसर देता है।
तो आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं? आज ही CrickPe app download करें और फैंटेसी क्रिकेट खेलना शुरू करें और हां हमारा रेफरल कोड 8058375884 उपयोग करना ना भूले इससे आपको 75 रुपए का बोनस मिल जायेगा ।
दोस्तों इस पोस्ट को लिखने में हमने बहुत मेहनत की है शायद ही आपको इतनी ज्यादा डिटेल में जानकारी देने वाला पोस्ट CrickPe ऐप के बारे में कोई दूसरा मिले।
Tiktok 18 is a modified and upgraded version of Tiktok. Millions of people using Tiktok 18+. Watch hot and adult video of Tiktok. Just download Tiktok 18 and enjoy the content.
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा या आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करना ना भूलें, इससे हमारा हौसला बढ़ता है।
इसके साथ ही आप हमारा रेफरल कोड – 8058375884 जरूर लगाए करें ताकि आपको भी 75रुपए का बोनस मिले और हमें भी थोड़ा सा (25रुपए) बोनस मिल जाए
धन्यवाद
FAQ :
Crickpe से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले सवाल :
फैंटसी स्पोर्ट्स एप क्या होता है?
फैंटेसी स्पोर्ट्स एक रणनीति-आधारित ऑनलाइन स्पोर्ट्स गेम है जहां आप दुनिया भर में लाइव मैचों में खेलते हुए असली खिलाड़ियों की एक वर्चुअल टीम बना सकते हैं। आप वास्तविक मैचों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स स्कोर करते हैं और नकद पुरस्कार जीतते हैं।
क्रिकपे क्या है (what is crickpe) ?
क्रिकपे ऑनलाइन क्रिकेट खेलने के लिए एक ऐप है। उपयोगकर्ता सर्वश्रेष्ठ इन-फॉर्म वास्तविक खिलाड़ियों की एक वर्चुअल टीम बना सकते हैं, प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं और अपने वास्तविक खेल प्रदर्शन के अनुसार अंक अर्जित कर सकते हैं।उच्च अंक इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपकी टीम के खिलाड़ी लाइव मैच में कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। व्यक्ति को वास्तविक समय में निर्णय लेना होता है और पूरे खेल में अपनी बुद्धि और समय का निवेश करना होता है
।
क्रिकपे ऐप पर कैसे खेलें?
अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें और अपने आप को क्रिकपे ऐप पर पंजीकृत करें। अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें। एक बार आपकी प्रोफ़ाइल पूरी हो जाने के बाद, मैच चुनें, अपने विवेक और ज्ञान का उपयोग करके अपनी अच्छी टीम बनाएं, प्रतियोगिताओं में भाग लें।
क्या Crick pe में पैसे जोड़ना सुरक्षित है?
अपने CrickPe खाते में पैसे जोड़ना आसान और सुरक्षित दोनों है। व्यक्तिगत जानकारी को वेरीफाई करने के बाद, आप क्रिक पे पर जीती गई राशि को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
CrickPe कैसे इंस्टाल करें?
अगर आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर और अगर आपके पास ios डिवाइस (एप्पल आईफोन) है तो आप एप्पल एप स्टोर में जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हो ।
CrickPe कैसे इंस्टाल करें?
अगर आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर और अगर आपके पास ios डिवाइस (एप्पल आईफोन) है तो आप एप्पल एप स्टोर में जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हो ।
Kya Crickpe real hai(क्या क्रिक पे असली है) ?
हां क्रिक पे एक असली ऐप है और आप इसे बिना किसी डर के यूज कर सकते हैं । बस अपना ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें ।
CrickPe किस देश की ऐप है?
यह एक भारतीय ऐप है जिसे अश्नीर ग्रोवर ने बनाया है जो कि एक जाना माना नाम है ।
CrickPe का रेफरल कोड क्या है?
यदि आप CrickPe में अकाउंट बनाने पर तुरंत 75 रूपये का बोनस प्राप्त करना चाहते हैं तो इस 8058375884 रेफरल कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या CrickPe सच में लाखो – करोड़ देता है?
जी हाँ CrickPe जीते हुए प्रतिभागियों को सच में लाखो करोड़ रूपये देता है।
CrickPe का मालिक कौन है?
क्रिक पे को अश्नीर ग्रोवर ने बनाया है ।