Loan Resource App से Personal Loan कैसे ले ? लोन माफ कैसे होगा

दोस्तों आज हम Loan Resource App के बारे में जानेंगे कि Loan Resource App क्या हैं और आप इन से Personal Loan कैसे ले सकते हैं।

आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ती जा रही है और हमारी इनकम उतनी ही रह गई है, इसलिए हमें पैसों की जरूरत हर समय होती है। कभी-कभी हमें पढ़ाई के लिए, घर के रिनोवेशन के लिए या किसी की शादी के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और हमारे पास उस वक्त पैसे नहीं होते हैं।

ऐसे में Loan Resource App हमारी मदद कर सकते हैं। इन एप्स में आप Instant Personal Loan और बिजनेस लोन ले सकते हैं और बिना बैंक के चक्कर काटे ही आप अपनी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

ऐसे में Loan Resource App हमारी मदद कर सकते हैं। इन एप्स में आप Instant Personal Loan और बिजनेस लोन ले सकते हैं और बिना बैंक के चक्कर काटे ही आप अपनी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

Loan Resource App क्या हैं?

ऐसे ऐप जो आपको बिना बैंक गए घर बैठे आपकी जरूरत के हिसाब से आपको लोन दे देते हैं, उन्हें Loan Resource App कहते हैं।

यह एप्स लोन खोजने, उनकी तुलना करने और लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आमतौर पर इन एप्स से आप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन व कई अन्य तरह के लोन आसानी से ले सकते हैं।

Google Play Store पर बहुत सारे Loan Resources App उपलब्ध है। अतः आप के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सही लोन एप का चुनाव करें जिससे कि आपको लोन आसानी से मिल जाए और आपके साथ कोई फ्रॉड ना हो।

Loan Resource Apk
Loan Resource Apk

 

Loan Resource App Features

Single Mobile Loan App की बजाए Loan Resource App आपको बहुत सारे फीचर प्रदान करते हैं जिससे कि आपके लिए फाइनेंसियल एक्टिविटी करने में बहुत ही आसानी होती है। Loan Resource App के कुछ फीचर्स निम्न है:

  • इन एप्स से आपको घर बैठे लोन मिल जाता है, बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • Loan Resource App में आपको लोन लेने की बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं और आप आसानी से ही अपनी मनपसंद का लोन ले सकते हैं।
  • Google Play Store पर बहुत सारे Loan Resource App एप उपलब्ध है अतः आपको किसी एक ऐप पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ता। आपको जिस भी ऐप में सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिले आप वहां से लोन ले सकते हैं।
  • यह ऐप लोन लेने वालों को और लोन देने वाली कंपनियों को एक साथ एक ही जगह पर ले आते हैं जिससे कि लोन लेने व देने की प्रक्रिया आसान हो जाती हैं।
  • इन एप्स से आप अपना CIBIL Score और Credit Score भी फ्री में चेक कर सकते हैं।
  • आप इन एप्स की मदद से कई सारे Loan Provider के Loan Offer को कंपेयर करके अपने लिए Best Loan Offer चुन सकते हैं। इस तरह से आप Loan Amount, Interest Rate और Loan Tenure और को भी आपस में कंपेयर कर सकते हैं।

Loan Resource App से लोन पाने की Eligibility

Loan Resource App से लोन लेने के लिए आपको कई सारे Loan Providers में से किसी एक को चुनना पड़ता है। लोन प्रोवाइडर लोन देने के लिए अलग-अलग Loan Eligibility रखते हैं, अगर आप इनए Eligibilities को पूरा करते हैं तभी आपको Loan Resources App से लोन मिलता है।

Loan पाने के लिए कुछ Eligibilities नीचे दी गई हैं जो कि लगभग सभी Loan Resource App में होती हैं:

  • Age: ज्यादातर लोन प्रोवाइडर 18 साल से ऊपर उम्र की मांग करते हैं
  • Nationality: ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए
  • Income Proof: लोन प्रोवाइडर लोन अप्रूव करने के लिए आपसे आपकी Income Details मांगते हैं
  • Employment Status: लोन पाने के लिए आपको अपने एंप्लॉयमेंट की स्टेटस बतानी पड़ती है कि आप जॉब कर रहे हैं या नहीं
  • CIBIL Score: किसी भी Mobile Loan ऐप में तुरंत लोन अप्रूव होने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • Collateral Assets: काफी सारे लोन प्रोवाइडर लोन देने के लिए आपसे आप की प्रॉपर्टी डीटेल्स भी लेते हैं, अतः लोन लेने के लिए आपके पास प्रॉपर्टी होनी चाहिए

इन सबके अलावा आपसे आपकी Previous लोन की डिटेल भी मांगी जा सकती है, जिससे कि लोन प्रोवाइडर यह पता लगाते हैं कि आपने पहले से ही कितने लोन ले रखे हैं। अगर आपने पहले से ही लोन ले रखा है तब आपको लोन मिलने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

Loan Resource App से लोन लेने के लिए Required Documents

Loan Resource App से लोन लेने के लिए सभी लोन प्रोवाइडर आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की मांग करते हैं। इन डॉक्यूमेंट को आपको उस ऐप में ही अपलोड करना पड़ता है। कुछ Common Required Documents की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • Identity Proof: लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि में से कोई ना कोई पहचान पत्र होना चाहिए
  • Address Proof: एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल या पासपोर्ट होना चाहिए
  • Income Proof: आपकी बात वैलिड इनकम प्रूफ होना चाहिए जैसे – Bank Statement या Salary Slip
  • Employment Letter: Loan Resource App आपको Loan तभी देते हैं जब आप का कोई fix इनकम सोर्स हो, इसीलिए यह ऐप्स आपसे एंप्लॉयमेंट लेटर की मांग कर सकते हैं
  • Collateral Documents: आपसे आप की प्रॉपर्टी की जानकारी भी मांगी जाती है अतः के पास आपकी प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए

इन सबके अलावा भी आपकी Selfie, आपके फोन की Contact List की Permission, आपके फाइनेंशियल मैसेज को track करने की Permission और आपका CIBIL Score भी मांगा जा सकता है।

Loan Resource App List 2023

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे लोन देने वाले हैं हैं पर उनमें से कुछ अच्छे ऐप की डिटेल नीचे दी जा रही है:

Loan Resource App
Loan Resource App

 

  • Zest Money
  • Money View
  • CASHe
  • Money Tap
  • True Balance
  • PaySense
  • NAVI
  • KreditBee
loan resources app
loan resources app

सही Loan Resource App कैसे चुनें ?

मार्केट में मोबाइल से लोन देने वाले ऐप की संख्या बहुत ज्यादा है ऐसे में यह चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि हम किस एप से लोन ले।

आप सही लोन एप को Choose करते समय निम्न बिंदुओं का ध्यान रख सकते हैं:

  • ज्यादा लोन प्रोवाइडर: आप उन ऐप को चुने जिनमें ज्यादा लोन प्रोवाइडर हो ताकि आप उनके द्वारा दिए जा रहे Loan Offers की तुलना करके अपने लिए सही लोन चुन सकें
  • Low Interest Rate: यदि लोन पर लगने वाला ब्याज दर कम है तो बहुत अच्छा है
  • Low Service Fee: काफी सारे लोन देने वाले ऐप ज्यादा कमीशन चार्ज करते हैं, अतः आप उस ऐप को चुने जिसमें Service Fee कम हो
  • Reputation: ऐसे ऐप को वरीयता दें जिस की ब्रांड वैल्यू हो क्योंकि इन ऐप्स में फ्रॉड होने की संभावना ना के बराबर होती है
  • Transparency: किसी भी लोन देने वाले ऐप का मे ट्रांसपेरेंसी होना बहुत ही जरूरी है, अतः ऐसे ऐप को चुने जिनमें कोई छुपे हुए Terms & Conditions ना हो
  • Operation Time: आप उन एप्स को चुने जो मार्केट में बहुत समय से लोन दे रहे हो, नए ऐप को Choose करने से बचें
Loan Resource Apps
Loan Resource Apps

 

Loan Resource App से लोन के लिए Apply कैसे करें?

लोन लेने के लिए आप ऊपर बताए गए लोन ऐप में से किसी भी ऐप का उपयोग कर सकते हैं। जब भी आप किसी ऐप में लोन लेने जाएंगे तब आपको उस ऐप में अपना Account Resister करना पड़ेगा और उसमें KYC के लिए अपने Documents भी Upload करने पड़ेंगे।

आपके CIBIL Score के आधार पर आपका Loan Amount Approve होगा और फिर पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

Step-1 : गूगल प्ले स्टोर से अपना Best Loan Resource ऐप डाउनलोड करें

Step-2 : अब इस ऐप में आप अपने मोबाइल नंबर के से या ईमेल आईडी से अकाउंट बनाएं

Step-3 : अब ऐप में मांगी जा रही अपनी Personal Details और Address Details को भरें

Step-4 : Personal Detail भरने के बाद आप अब Profession Detail भरे जैसे कि Company Name, Designation Monthly Income.

Step-5 : अपने Pan Card और Aadhar Card की जानकारी भरें

Step-6 : अब ऐप के द्वारा आपकी Loan Application की योग्यता चेक की जाएगी जिसमे आपका CIBIL Score, PAN Card के जरिये वेरीफाई किया जाएगा

Step-7 : CIBIL Score Verify हो जाने के बाद आपको आपका Eligible Loan Amount दिखाया जाएगा, आप उस Loan Amount के लिए अपने अनुसार EMI Option चुन सकते है।

Step-8 : अब आपको Bank Account Detail को भरना है। जिसमे Account Number, Bank Name, IFSC Code जैसी जानकारी आएगी

Step-9 : अब आप अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी पड़ेगी

Step-10: यह सभी Step पूरी होने के बाद बाद आपकी Loan Application Approval के लिए चली जाएगी जिसके लिए आपको थोडा इंतजार करना पड़ेगा

Step-11 : आपका Loan Application Approve होते ही Loan Amount सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Loan Resources App से लोन ले सकते हैं:

Conclusion

Loan Resource App हमें लोन के बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करते हैं, इन्हें को यूज करके हम आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन ले सकते हैं।

इनकी मदद से हम कई सारे लोन ऑफर की आपस में तुलना करके सही लोन ऑफर को चुन सकते हैं, इन एप्स में लोन की स्टेटस, सिबिल स्कोर और पेमेंट इंस्टॉलमेंट को भी ट्रैक किया जा सकता है।

यह ऐप हमारी फाइनेंसियल एक्टिविटीज को मैनेज करने में भी बहुत काम आते हैं।

FAQS

Loan Resource App Real है या Fake?

काफी सारे लोन देने वाले ऐप यूजर्स के साथ फ्रॉड करते हैं ऐसे में यह अंदेशा बना ही रहता है कि कोई लोन देने वाला एप रियल है या फेक।

ऊपर बताए गए सभी लोन एप रियल हैं आप निश्चिंत होकर उन लोन रिसोर्ट ऐप में से किसी का भी यूज कर सकते हैं।

Loan Resource App से कौन-कौन से लोन ले सकते हैं?

लोन देने वाले ऐप से आप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, हाउस लोन आदि सभी तरह के लोन ले सकते हैं।

Loan Resource App कैसे डाउनलोड करें?

ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से सर्च करके अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ अच्छे लोन देने वाले ऐप की लिंक इसी पोस्ट में ऊपर टेबल में दी गई है, आप चाहे तो वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Loan Resource App में अकाउंट कैसे बनाएं?

किसी भी लोन देने वाले ऐप में आप अपने मोबाइल नंबर से या फिर ईमेल आईडी से रजिस्टर करके अकाउंट बना सकते हैं।

Leave a Comment